नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विवादित बंद गले वाला सूट 4.31 करोड़ रुपये में बिका। नीलामी शाम पांच बजे खत्म हुई। अगर, दो मिनट का समय और मिल गया होता हो सूट पांच करोड़ रुपये में बिका होता। लावजी बादशाह ने इस सूट के लिए पांच करोड़ की बोली लगाई, लेकिन तब तक पांच बजे की समय सीमा खत्म हो गई थी।
जिला कलेक्टर ने बादशाह की बोली को खारिज कर दिया और आखिर में सूट की नीलामी 4.31 करोड़ रुपये में ही हुई। पहले दिन की बोली से ही यह माना जा रहा था कि मोदी का सूट डायमंड इंडस्ट्री का ही कोई व्यापारी ले जाएगा। मगर, बाद में संजय मोवालिया, जयंती इकलारा और लावजी बादशाह के बीच सूट खरीदने को लेकर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी गई। इन रुपयों का इस्तेमाल गंगा नदी के सफाई अभियान में किया जाएगा।
सबसे पहले धर्मानंदन डायमंड्स ने सूट की बोली करीब 2.088 करोड़ रुपये लगाई। इसके बाद हरियाणा की एक इंजिनियरिंग फर्म के मालिक राजेश जैन ने इसके दाम 2.09 करोड़ रुपये तक लगाए। इसके बाद सूरत के मुकेश पटेल ने 2.31 करोड़ रुपये की बोली लगाई।
मोदी ने यह सूट पिछले महीने अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा के भारत आने पर उनसे मुलाकात के दौरान पहना था। सूट में नरेंद्र दामोदरदास मोदी का नाम लिखा है। इस सूट की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही थी। इसके चलते विपक्षी दलों ने पीएम मोदी मोदी की आलोचना भी की थी।
गुजरात के सूरत में शुक्रवार को इस सूट की नीलामी का तीसरा और आखिरी दिन था। सूट की बोली नीलामी के दूसरे दिन गुरुवार को 1.48 करोड़ रुपये तक पहुंची थी। इससे पहले गुरुवार को ही इस सूट की बोली 1.41 करोड, 1.39 करोड़ और 1.25 करोड़ रुपये लगाई गई थी। नीलामी के पहले दिन बुधवार को सूट की बोली 1.21 करोड़ रुपये तक पहुंची थी।