MetaPure Family Care Team : Free To Join & Earn Income

MetaPure Family Care Team  : Free To Join & Earn Income

MetaPure Family Care Team 💫.
______🍁
नियम और शर्ते ___🌸
 
यह संस्था गैर लाभकारी संस्था है। इसका मुख्य उद्देश्य मानव कल्याण के लिए है । 🌼
अतः इस संस्था में अपना पूर्ण सहयोग केवल लाभ के लिए नहीं बल्कि मानव व स्व कल्याण के लिए प्रदान करें । 🌜
 
 ðŸŒŸ 1. सबसे पहले आप संस्था के Ragister पेज को खोल कर उसमें अपनी सभी जानकारी भरकर अपना Account खोलना हैं ।
 
                 
 
 ðŸŒŸ 2. उसके बाद Login पेज को खोल कर अपना Mobile No. और Password डालकर अपने Account को Login करना हैं ।
 
 ðŸŒŸ 3. Account को Login करने के बाद सबसे पहले अपनी Profile को Update करना हैं, फिर Payment Method में अपनी Bank Details, जैसी जानकारी को भरना हैं ।
 
 ðŸŒŸ 4. इसके बाद Service Charge के पेज को खोल कर 50 रुपए का Payment करके UTR No. और Screenshot को Upload करके Send Request भेजनी हैं । Service Charge की Validity 1 Year की हैं ।
 
 ðŸŒŸ 5. इसके बाद Help Given पेज को खोल कर आप को अपने दस Upline प्रत्येक को 20 रुपए की मदद करनी हैं । सभी मदद करने के बाद आपका Account Active हो जायेगा । अपना Account Active रखने के लिए आपको प्रत्येक माह अपने 10 Upline को 20-20 रूपए का सहयोग करना हैं ।
 
🌟 6. अब आप Dashboard पर जाकर अपना Referral Link को Copy करके अपने जानने वाले लोगों को Register करवा सकते हो ।
 
🌟  7. इस संस्था में सच्चे और ईमानदार और समाज के लिए कुछ करने वाले लोग ही जुड़ें ।
* इसके अलावा यदि अपनी स्वेच्छा से कोई अपना विचार रखना चाहता है तो रख सकता है।🌴
* किसी भी प्रकार की कोई सलाह/ विचार/ राय संस्था द्वारा मान्य होने पर ही लागू की जाएगी।💥
 
🌟 8. किसी सदस्य की आकस्मिक निधन तथा उसकी पुत्री के विवाह पर सोसाइटी द्वारा नियमानुसार सहयोग राशि प्रदान की जाएगी।🧿
 
🌟 9. इस संस्था के अंतर्गत लाभ के लिए कम से कम तीन माह की अवधि तक लगातार अपने Upline को मदद करना चाहिए।
अगर कोई भी सदस्य तीन माह तक मदद नहीं करता है तो उसकी सदस्यता समाप्त कर दी जायेगी ।🍄
 
🌟 10. समय अनुसार लोकहित में समय -समय पर नियमों का बदलाव एनजीओ द्वारा किया जा सकता है।🙏
 
Joining Link :
 

  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 0
  • Share
  • 497
  • Favorite
  • 20 February, 2024
Previous Next
App
Install